शनिवार, 17 जनवरी 2009

आप की याद आती रही रात भर


फूल खिलते रहेंगे दुनिया में ,
रोज़ निकलेगी बात फूलों की .

पिछले दिनों कौसानी में संपन्न 'पंत शैलेश स्मॄति' कार्यक्रम के हिन्दी कविता पाठ के कार्यक्रम में कविता पढ़ने से पहले कही गई अपनी बात में लीलाधर जगूड़ी जी ने कहा था कि जिस तरह पुराने जोगी नए जोगी को बहला कर अपने मठ में ले जाते हैं , वैसे ही ऐसा ही कुछ कवियों के साथ भी घटित होता है. आज इस बात का उल्लेख मात्र इसलिए कि आज मैं फ़ैज़ की एक ग़जल सुनवाने जा रहा हूँ और आलम यह है कि मख़दूम मोहिउद्दीन अपनी ओर खींचे लिए चले जा रहे हैं .याद तो होगा ही सागर सरहदी की फिल्म 'बाज़ार' ( १९८२ ) का वह अद्भुत गीत -

फिर छिड़ी रात बात फूलों की.लिंक
रात है या बारात फूलों की.

लेकिन आज वह ग़जल सुनते हैं जो मख़दूम मोहिउद्दीन की याद में फ़ैज़ ने लिखी है . मख़दूम की संदर्भित ग़ज़ल का क्या ही शानदार इस्तेमाल मुजफ़्फ़र अली ने अपनी फिल्म 'गमन' (१९७९) में किया है -

आपकी याद आती रही रात भर.
चश्मे -नम मुस्कुराती रही रात भर।

मुझे तो लगता है कि ये सब पुराने जोगी हिन्दी ब्लाग की बनती हुई दुनिया के मुझ जैसे अन्यान्य नये चेलों को बहलाकर कविता -शायरी -संगीत - मौसीकी के एक ऐसे मठ में लिए चले जा रहे हैं जहाँ -

नजरें मिलती हैं जाम मिलते हैं ,
मिल रही है हयात फूलों की .

क्षमा करें दोस्त, अगर कुछ अवान्तर छिड़ गया तो । मख़दूम मोहिउद्दीन की याद में फ़ैज़ की लिखी ग़ज़ल सुनवाने की बात थी . सो अब वही सुनते हैं स्वर है आबिदा परवीन का :

आप की याद आती रही रात भर ,
चाँदनी दिल दुखाती रही रात भर।

कोई ख़ुशबू बदलती रही पैरहन ,
कोई तस्वीर गाती रही रात भर ।

जो न आया उसे कोई जंजीरे - दर,
हर सदा पर बुलाती रही रात भर ।

एक उम्मीद से दिल बहलता रहा,
इक तमन्ना सताती रही रात भर ।



13 टिप्‍पणियां:

महेन ने कहा…

क्या इत्तेफाक है सिद्धेश्वर भाई. आज ही बैठा मख्दूम को पढ़ रहा था कि आपने उनका ज़िक्र छेड़ दिया. सही कह रहे थे आप पिछली बार कि दिल से दिल को राह होती है.

Himanshu Pandey ने कहा…

फ़ैज की गजल सुनवाने/पढ़वाने का शुक्रिया.

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत आभार इस गज़ल को सुनवाने का.

Yunus Khan ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Yunus Khan ने कहा…

मखूदम पर हमने पूरी श्रृंखला की थी रेडियोवाणी पर । वहां छाया गांगुली की आवाज़ में ये रचना लगाई गई थी । आप मखूदम के दीवाने हैं इसलिए ज़रा इस श्रृंखला पर नज़र फेरियेगा ।
ये रहा लिंक जो आपको उस श्रृंखला के बाक़ी गीतों तक ले जायेगा ।

डॉ .अनुराग ने कहा…

बहुत बढ़िया ....द्रिवेदी जी के ब्लॉग से जो मूड बना यहाँ उसे ऊर मकाम मिला...

पारुल "पुखराज" ने कहा…

कोई ख़ुशबू बदलती रही पैरहन ,
कोई तस्वीर गाती रही रात भर
jeena muhaal kiya kal se is ghazal ne..gina nahi kitni kitni baar suni gayi/har sher naye tareeqey se khulta rahaa/aur ye bhi abida ji ki gayki ka kamaal kehna ghalat nahi/ ..bahut bahut shukriyaa
जो न आया उसे कोई जंजीरे - दर,
हर सदा पर बुलाती रही रात भर ।

सुशील छौक्कर ने कहा…

एस बेहतरीन गज़ल पढवाने और सुनवाने के लिए शुक्रिया।

एस. बी. सिंह ने कहा…

कोई तस्वीर गाती रही रात भर।

बेहतरीन !

कंचन सिंह चौहान ने कहा…

na poochhiye ki kitni pasand hai ye gazal ....lekin abida parveen ki awaz me pahali baar suna

pahale raat bhar aap ki yaad aati rahi suna tha...!

dhanyavaad

डॉ .अनुराग ने कहा…

बड़ी खूबसूरती से मुट्ठी संजौई है आपने.....

Manish Kumar ने कहा…

Pasandeeda ghazal sunvayi aapne. Kabhi Faiz ki yaad mein iska jikra cheda tha maine

http://ek-shaam-mere-naam.blogspot.com/2007/03/2_4060.html

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

कोई ख़ुशबू बदलती रही पैरहन ,
कोई तस्वीर गाती रही रात भर ।

WAh....!sukriya itani acchi gazal padhwane k liye.....