बुधवार, 3 दिसंबर 2008

मीठी चित्र पहेली - इस मिठाई का नाम बतायें !



बीत गई कब की दीवाली.
खील - बताशे -दीपों वाली..

खूब हुआ था धूम -धड़ाका.
मन में अंकित है वह खाका..

तरह - तरह के थे पकवान.
मन ललचाए कर के ध्यान..

जिस मीठे का चित्र लगा है .
उसके स्वाद ने खूब ठगा है..

करूँ याद मुख आए लार.
नाम बतायें इसका यार।

11 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

ise 'khaaja'kahte hain kya?

Manoshi

Anil Pusadkar ने कहा…

ख़ाजा ही कहते हैं।

Udan Tashtari ने कहा…

खाजा है जी-पूरबिया लोग तो जानेंगे ही. बलिया के ददरी के मेला में खूब खाये हैं न!!

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

हमारा खाजा तो फीका होता है। खालिस मैदा से बना।

कंचन सिंह चौहान ने कहा…

हम्म्म खाजा ही है

Arvind Mishra ने कहा…

खाजा !

रंजू भाटिया ने कहा…

खाजा.....

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

खाजा !खाजा !खाजा !खाजा !

siddheshwar singh ने कहा…

शुक्रिया मित्रों, इस पहेली ( अगर इसे पहेली मानें तो )उत्तर 'खाजा' ही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में शादी - विवाह के अवसर पर यह खास मिठाई जरूर बनती और बँटती है.

एक बार फिर शुक्रिया!!

दिलीप कवठेकर ने कहा…

In Maharashtra, this is called as CHIROTE.

एस. बी. सिंह ने कहा…

मैं पिछड़ गया इस मिठाई का स्वाद लेने में।