एक लंबे अंतराल के बाद अध्ययन और अभिव्यक्ति की साझेदारी के इस ठिकाने पर आज प्रस्तुत है तुर्की कवि - गीतकार अहमेत इल्कान की यह एक छोटी- सी कविता :
कवि बना दिया मुझे
(अहमेत इल्कान की कविता)
मैं हँसा , उन्होंने मुझे रुला दिया
मैंने किया प्रेम , उन्होंने छल
आलिंगन किया मैंने
उन्होंने बिसार दिया
मित्र ,बंधु, सारे निकटस्थ जन
जिएं, मिले उन सबको लंबी उम्र
कवि बना दिया मुझे जबरन.....!
__________
(अनुवाद : सिद्धेश्वर सिंह / पेंटिंग : कैमरान ग्रे की कृति 'एब्सट्रैक्ट लव' , गूगल छवि से साभार)